कक्षा ७ में ‘वसंत’ पाठ्य पुस्तक के पाठ ‘खान पान की बदलती तस्वीर’ के आधार पर विभिन्न प्रदेशों के प्रसिद्ध व्यंजनों को पाठ के माध्यम से छात्राओं ने पढ़ा और जाना। छात्राओं में इन व्यंजनों को बनाने की रुचि उत्पन्न करने के लिए खानपान से संबंधित गतिविधि का आयोजन किया गया। जिसमें सभी छात्राओं ने बड़े उत्साह से भाग लिया । कार्यक्रम के आयोजन में छात्राओं ने स्कूल के प्रधानाचार्य तथा विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को आमंत्रित किया । सभी छात्राएँ अपने-अपने व्यंजनों को बनाने की विधि के विवरण के साथ अपने व्यंजन खिलाते हुए सभी का स्वागत कर रही थी। इस कार्यक्रम को देखने स्कूल के प्रधानाचार्य श्रीमान यश सक्सेना तथा नगर पालिका अध्यक्ष (कमिश्नर)श्रीमान पटेल भी पधारे उन्होंने छात्राओं का उत्साह बढ़ाया और कार्यक्रम की प्रशंसा भी की।